नमस्कार दोस्तों , कैसे है आप ? आशा करता हूँ कि सब लोग अच्छे और स्वस्थ होंगे | आज हम आपको बताएंगे कि वॉवेल और कॉन्सोनेंट्स क्या होता है?
अंग्रेजी के अल्फाबेट में २६ लेटर होते है | जिसमें पॉँच लेटर अँग्रेज़ी अल्फाबेट्स के वॉवेल होते है
वॉवेल्स: “a,e,i,o,u”
कॉन्सोनेंट में २१ लेटर होते है अँग्रेज़ी अल्फाबेट्स में।
कॉन्सोनेंट: “b, c, d, f, g, h, j, k, l, m, n, p, q, r, s, t, v, w, x, y, z”
अब आपको ये बताते है कि ये वॉवेल्स और कॉन्सोनेंट्स का यूज़ हम अँग्रेज़ी में करते है | हम वॉवेल्स और कॉन्सोनेंट्स का यूज़ अँग्रेज़ी में “ आर्टिकल्स” के लिए इस्तेमाल करते है |
आर्टिकल्स तीन तरह के होते है: “a” , “an” , “the”
हम पहले दो टाइप्स के आर्टिकल्स को समझ लेते है |जिसका नाम “a” और ”an” है |
आर्टिकल an – इंडेफिनिट आर्टिकल होते है | “an” का यूज़ हम वॉवेल्स लेटर के साउंड में करते है |अक्सर ही लोग ये समझने में कंफ्यूज हो जाते है कि वॉवेल्स बोला है तो वॉवेल्स लेटर होगापर नहीं वॉवेल्स लेटर के साउंड को ध्यान में रखते है और फिर “an” का यूज़ करते है |
1) Example: “an” umbrella:
स्पष्टीकरण: इसमें जो नाउन noun “umbrella” है वह “u” मतलब “अ” साउंड से शुरू हो रहा है इसलिए हमने “an” का यूज़ किया है |
2) Example: “an” honesty:
स्पष्टीकरण: इसमें जो एडजेक्टिव (adjective) “honesty” है वह देखना से तो “h” से शुरू हुआ है लेकिन अगर हम उसके साउंड ध्यान देखा तो “h” साइलेंट है और हम उसका प्रोनोअनसिएशन “O” मतलब की “ओ” से शुरू करते है तो वह हुआ वॉवेल (vowel) साउंड | इसलिए हमने “an” का यूज़ किया है |
3) Example: “an” hour:
स्पष्टीकरण: इसमें जो नाउन (noun) “hour” है वह दिखाने से तो “h” शुरू हुआ है लेकिन अगर हम उसके साउंड ध्यान से देखे तो “h” साइलेंट है और हम उसका प्रोनोअनसिएशन “o” मतलब की “ओ” से शुरू करते है तो वह हुआ वॉवेल साउंड | इसलिए हमने “an” का यूज़ किया है |
अब हम पढ़ेंगे कॉन्सोनेंट्स “consonants” का यूज़ कब करेंगे अंग्रेजी में:
आर्टिकल(Article) : “a”- इंडेफिनिट आर्टिकल होता है |
“a” हम consonants” लेटर के साथ करेंगे | यहाँ पर कन्फुज़ मत होना आप लोग क्योकि यहाँ भी कांसेप्ट “sound” वही है वॉवेल के जैसे | हमे यहाँ भी लेटर के साउंड पर ध्यान देना होगा और कौनसा लेटर साइलेंट है तो उसके अगले लेटर पर ध्यान देना होगा यह सब रखना होगा |
दूसरी चीज़ यह भी है कि “a” हम सिंगुलर नाउन के साथ इस्तेमाल करते है और अच्छे से समझने के लिए हम कुछ उदाहरण समझ लेते है | हम काउंटेबल नाउन में भी “a” आर्टिकल का इस्तेमाल करते है |
1)Example: “a” house:
स्पष्टीकरण: यहाँ जो नाउन “house” है उसका पहला लेटर कॉन्सोनेंट लेटर के साउंड से शुरू हुआ है और “house” सिंगुलर भी है तो यहाँ हमने “a” का यूज़ किया हुआ है |
2)Example: “a” university
a) स्पष्टीकरण: साधारणतया तो कोई भी देखेगा की “university” तो “u” से शुरू है तो ये वॉवेल है लेकिन नहीं अगर आप इसका साउंड ध्यान से सुनेंगे तो आप समझेंगे कि “university” वर्ड की शुरुवात साउंड “you” की सुनाई दे रही है तो “y” का साउंड तो “य” हो गई तो ये वॉवेल नहीं कॉन्सोनेंट हुआ है इसलिए “a” का यूज़ हुआ है |
b) इसका ये भी कारण है कि यूनिवर्सिटी तो एक ही हुई औऱ कॉउंट टेबल नाउन में भी आता है तो हम “a” का यूज़ करेंगे |
3) Example: “a” uniform.
स्पष्टीकरण: “uniform” तो “u” से शुरू है तो ये वॉवेल है लेकिन नहीं अगर आप इसका साउंड ध्यान से सुनेंगे तो आप समझेंगे की “uniform” वर्ड की शुरुवात साउंड “you” की सुनाई दे रही है तो “y” का साउंड तो “य” हो गए तो ये वॉवेल नहीं कॉन्सोनेंट हुआ इसलिए “a” का यूज़ हुआ है |
इसका ये भी कारण है कि यूनिफार्म तो एक ही हुई और काउंट टेबल नाउन में भी आता है तो हम “a” का यूज़ करेंगे |