नमस्कार दोस्तों, हरितालिका तीज आने वाला है , आज हम आपको हम बताएंगे कि कब और कैसे मनाया जाएगा | हरितालिका तीज को हरियाली तीज भी कहा जाता है |
हरितालिका तीज कब है :
Haritalika Teez इस साल 9 सितम्बर 2021 , दिन गुरुवार को हस्त नक्षत्र में पड़ रहा है और पूजा का मुहूर्त सुबह की पूजा 06:03 AM – 08:33 AM तक रहेगी आप चाहे मंदिर में कर ले या घर पर कर ले जैसी आपकी सुविधा हो और जो प्रदोष काल की पूजा है वह शाम को 06:33 PM – 08:51 PM तक पूजा है |
गर्भवती या बीमार औरत क्या करे और क्या न करे :
इसमें जो भी नवविवाहिता है वो पूजा तीज का व्रत उठा सकती है | इसमें क्या -२ सावधानिया रखनी चाहिए आइये बताते है , सबसे पहले मान लीजिए किसी का विवाह हुआ है और विवाह के बाद सूतक, पातक शुरू हुआ है तो ऐसे में व्रत शुरू नहीं करना चाहिए | अगर आप बीमार है तो आप पूजा मत करिये अगले साल से शुरू कर सकते है और अगर आप गर्भवती है , और पूजा शुरू कर चुकी है तो आप जल और फल का सेवन लेकर पूजा करे निराजल पूजा मत करियेगा | इसलिए क्योकि अगर आप कुछ नहीं खाएंगे तो बच्चा भूख से पेट में ऐठने लगता है जिससे आपको भी तकलीफ होगी | माँ पार्वती और भगवान शिव जी से क्षमा याचना करे कि “देवता हम अपने लिए नहीं जो पेट में जीव है उसके लिए यह कर रहे है और आगे से हम निराजल रहेंगे |”
अब हम आपको बताएँगे कि Haritalika Teez में क्या -२ चढ़ावा चढ़ता है जोकि आसानी से सब जगह मिल जाये| अगर आपके पास सोलह श्रृंगार नहीं है तो आप माँग का सिंदूर , बिछुआ , लाल चुडिया ये तीन चीज़ चढ़ाये | और अगर आपके पास १६ श्रृंगार है और कोई आभूषण नया है जैसे अंगूठी , मंगलसूत्र आप माँ पार्वती जी को चढ़ा सकती है अगर नया है तभी चढ़ाइएगा वरना नहीं | अगर नया है उसको चढ़ा कर खुद आप पहन सकती है |
सोलह श्रृंगार कौन -२ से होते है ? आइये जानते है –
सिंदूर, लाल बिंदी , काजल , लाली , मीठा पान, मेहंदी ,लाल चूड़ी , नेल पोलिश , महावर या अलता , बिछुआ , लाल परांदा , मंगलसूत्र , लाल चुनरी , लाल ब्लाउज , नथनी और अंगूठी | ये सब होती है सोलह श्रृंगार है | आप इनको चढ़ा सकती है | उसके बाद आप अपना यूज़ करे या दान करे क्योकि ख़ुशी बांटने से ख़ुशी बढ़ती है |
हरितालिका तीज में क्या करे और क्या न करे –
सभी व्रत का नियम है इसलिए हरितालिका तीज में दूसरे का पहना हुआ वस्त्र नहीं पहनना चाहिए | कुछ लोग पूछते है कि मायके का दिया हुआ वस्त्र पहन सकते है ? हाँ आप बिल्कुल पहन कर सकते है |
मायका , ससुराल और पति के साथ का परदेश , जहाँ पति रहता है इन तीन जगह आप पूजा कर सकते है और अगर कही आप दूसरी जगह जाते है तो व्रत शुरू मत करे और पराये घर में पारन या उद्यापन भी न करे | तो आशा करता हु कि आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि तीज कैसे मनाते है |