नमस्कार दोस्तों , कैसे है आप ? आशा करती हूँ कि आप सब लोग अच्छे और सुरक्षित से होंगे | अब हमारे अंग्रेजी का अगला पाठ पढ़ेंगे | आप लोगो ने दोस्तों “Parts of Speech” तो सुना होगा अंग्रेजी ग्रामर में | तो आज हम कोशिश करेंगे कि आपको और अच्छे समझाने की |
Parts of Speech: यह आठ प्रकार के होते है
1)Noun
2)Pronoun
3)Adjective
4)Verb
5)Adverb
6)Conjunction
7)Preposition
8)Interjection
तो इसमें हम शुरुआत करते है”NOUN” को समझाने की | “NOUN” – नाउन का मतलब हिंदी में “संज्ञा” होता है| नाउन(संज्ञा) हम उन शब्दों को कहते है जिसमें किसी
व्यक्ति का नाम , जगह का नाम , कोई वस्तु का नाम , या जानवर का नाम होता है
अब हम कुछ उदाहरण के साथ समझेंगे जिससे आपको और भी आसानी हो जाएगी समझने में :
1)Example: My name is “Neelam.”(मेरा नाम “नीलम” है|)
इसमें “नीलम” शब्द किसी ‘व्यक्ति’ का नाम है इसलिए “नीलम” यह शब्द संज्ञा मतलब नाउन है|
2)Example: I went to visit “Egypt.” (मैं “इजिप्ट” घूमने गई|)
Explanation: इसमें “इजिप्ट” यह शब्द नाउन मतलब की संज्ञा है क्योंकि “इजिप्ट” किसी जगह का नाम है|
3)Example: The name of my dog is “Tommy” (“टॉमी” मेरे कुत्ते का नाम है|)
Explanation: इसमें “टॉमी” शब्द नाउन है क्योंकि यह कुत्ते का नाम बता रहा है|
4)Example: I like reading “books.” (मुझे “किताब” पढ़नी अच्छी लगती है|)
Explanation: अब इसमें “किताब” यह शब्द नाउन मतलब संज्ञा है क्योंकि “किताब” किसी वस्तु का नाम है|
अब हम नाउन (संज्ञा) के प्रकार देखेंगे:
1)Common Noun
2)Proper Noun
3)Abstract Noun
4)Concrete Noun
5)Countable Noun
6)Uncountable Noun
7)Compound Noun
8)Collective Noun
9)Singular Noun
10)Plural Noun
अब हम इन्हें समझेंगे:
1) Common Noun: कॉमन नाउन वह शब्द है जो हमें विशेष तौर पर नाम नहीं बताते फिर चाहे वह किसी जगह का नाम, व्यक्ति का नाम, या किसी वस्तु का नाम हो।
जैसे कि: people, month, city, religion etc.
2) Proper Noun: प्रॉपर नाउन वह शब्द है जो हमें विशेष तौर पर बताते हैं किसी के बारे में फिर चाहे वह किसी जगह का नाम, व्यक्ति का नाम, या किसी वस्तु का नाम होता हो।
जैसे कि: London, Ram, January etc.
3) Abstract Noun: Abstract नाउन वह शब्द है जिन्हें हम महसूस करते हैं मानसिक और शारीरिक तौर पर जो दिखाई तो नहीं देती मगर हम उसे अंदर से महसूस जरूर करते हैं।
जैसे कि: Love, Pride, Happiness etc.
4)Concrete Noun: Concrete नाउन वह शब्द है जिन्हें हम देख सकते हैं और छू भी सकते हैं।
जैसे कि: apple, lion, flower, ears, etc.
5)Countable Noun: काउंटेबल नाउन वह शब्द है जिन्हें हम गिन सकते हैं।
जैसे कि: pencils, apples, trains, clock, etc.
Uncountable Noun: अनकाउंटेबल नाउन वह शब्द है जिन्हें हम गिन नहीं सकते हैं|
जैसे कि: milk, music, food, water, rice, etc
7) Compound Noun: कंपाउंड नाउन वह नाउन है जो किसी दो मेन शब्द को जोड़कर बनाए जाते हैं।
जैसे कि:
- a) Textbook- इसमें “text” और “book” दोनों अलग-अलग शब्द है और यह एक होकर नया शब्द बना देते हैं ।
- b) Snowball- इसमें “snow” और “ball” दोनों अलग-अलग शब्द है और यह एक होकर नया शब्द बना देते हैं ।
- c) Sunflower- इसमें “sun” और “flower” दोनों अलग-अलग शब्द है और यह एक होकर नया शब्द बना देते हैं ।
- d) Seafood- इसमें “sea” और “food” दोनों अलग-अलग शब्द है और यह एक होकर नया शब्द बना देते हैं ।
8) Collective Noun– किसी ग्रुप का एक विशेष तौर से नाम देने को कलेक्टिव नाउन कहते हैं।
जैसे कि:
- a) “Bunch” of flowers – इसमें फ्लावर के ग्रुप को “bunch” बोलते हैं।
- b) “Group” of dancers- इसमें डांसर के ग्रुप को “group ” बोलते हैं।
9) Singular Noun– सिंगुलर नाउन वह नाउन है जो अकेला( एक) है।
जैसे कि : cat, pencil, egg, ship, monkey etc.
10) Plural Noun– प्लूरल नाउन वह नाउन है जो एक से अधिक हो।
जैसे कि: cats, dogs, ships, pencils, eggs, babies etc.
Note : (वैसे तो हमने सिंगुलर ओर प्लूरल के बारे में इसके पहले वाले ब्लॉग में पढ़ चुका है।)
अगर आपको “Parts of speech” को इंग्लिश में भी समझना है तो हमारे नीचे दिए हुए यूट्यूब चैनल के लिंक में जरूर देखें और अच्छा लगे तो लाइक, सब्सक्राइब और शेयर जरूर करे |
यूट्यूब का लिंक नीचे दिया हुआ आप प्ले का बटन दबाकर सुन सकते है |